Blog
थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाईल चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 10 चोरी /स्नैचिंग के मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र एवं घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी बराम
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 02.07.25 को थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाईल फोन चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1.अमित बहादुर उर्फ भोलू पुत्र किशन बहादुर 2. कृष्णा पुत्र दिनेश पाण्डे 3. रोहित यादव पुत्र शैलेश यादव को सोम बाजार कट पर से0 49 रेड लाईट की तरफ से आने वाला रास्ता से गिरफ्तार किया गया है।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया वह जगह-जगह लोगो को शस्त्र दिखाकर भय व्याप्त कर सुनसान जगहो पर स्कूटी से घूम फिरकर मौका पाते ही लोगो से मोबाईल फोन छीन लेते है व नोएडा, दिल्ली मे भीड भाड वाले स्थानो व बस स्टैण्ड व मैट्रो स्टेशन पर खडे व आने जाने वाले लोगो की जेब से उनके मोबाइल फोन चोरी कर लेते है, जिनको बेचकर हम लोग अपने नशा आदि के शौक मौज पूरे करते है।









