Blog
दिनांक 30.06.2025 को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया पर कुछ वाहनों का स्टंट करने का वीडियों वायरल हुआ था, जिसके संबंध में थाना नॉलेज पार्क पर मु0अ0सं0 142/2025 धारा 281/125 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
उपरोक्त मुकदमा में प्रकाश में आये 03 अभियुक्त 1.उदय प्रताप सिह पुत्र लोकेश सिंह निवासी सोंगरा, थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़ वर्तमान पता प्रताप विहार, गाजियाबाद 2.शिवम पटेल पुत्र जगदानन्द पटेल निवासी अल्फा-1, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर 3.प्रिंस भारद्वाज पुत्र महेश शर्मा निवासी बनवारीवास, थाना जेवर, गौतबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्टंट में शामिल 03 कार रजि नं0 1-HR05AG7541 2-UP16EF8098 3-UP16EF8098 को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।









