*कार्यवाही का विवरण-*
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 23.6.2025 को अभियुक्त 1. सुनील कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह 2. शुभम त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी 3. अंबुज कुमार पुत्र गंगा प्रसाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 134/2025 धारा 131/110/115(2)/352/351(3) बीएनएस थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर, को फलैदा कट तिर्थली से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
मुकदमा वादी द्वारा निर्माण कार्य सही/अच्छी क्वालिटी का नही होने पर अभियुक्तगण जो निर्माण कार्य कर रहे थे, को सही निर्माण कार्य करने के लिए कहा गया तो अभियुक्तगण द्वारा वादी के साथ मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना।









