Blog

जय हो सामाजिक संस्था ने विधायक से मिलकर उठाई रेलवे रोड़ के पुनर्निर्माण की मांग

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

ग्रेटर नोएडा, 22 जून 2025। “जय हो” एक सामाजिक संस्था ने दादरी नगर की एक और प्रमुख समस्या को हल कराने का बीड़ा उठाया है। संस्था ने नगर की लाइफ लाइन यानी जीवन रेखा कहे जाने वाले रेलवे रोड़ की जर्जर हालत एवं बदहाली का मुद्दा इस बार क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर के सामने उठाया है। जिसपर क्षेत्रीय विधायक ने जय हो संस्था के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री एवं संबंधित अधिकारियों से मिलकर दादरी नगर के लिए महत्वपूर्ण इस मार्ग का पुनर्निर्माण कराएंगे। “जय हो” एक सामाजिक संस्था इससे पूर्व भी गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर इस मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर मौन उपवास कर चुकी है।

“जय हो” एक सामाजिक संस्था के संस्थापक संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि दादरी नगर को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से नगर के लिए जीवन रेखा कहे जाने वाले रेलवे रोड़ की हालत बीते लंबे समय से जर्जर है। वहीं आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं तक हो रही हैं। जिसे लेकर “जय हो” एक सामाजिक संस्था बीते लंबे समय से इस मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग करती आ रही है। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं प्रशासन के अधिकारी इसपर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में रविवार को “जय हो” एक सामाजिक संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा कैंप कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। जिसपर विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कई उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता करी। जिसके बाद विधायक तेजपाल सिंह नागर ने संस्था के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वो दादरी के निवासी हैं और शहर की इस पीड़ा को बखूभी समझ सकते हैं। शहर की इस समस्या के लिए वो जय हो के आग्रह पर पूर्व में भी प्रयास कर चुके हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि इस बार इस कार्य में कोई हीला हवाली नहीं की जाएगी। इस प्रकरण को लेकर वो जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और संबंधित अधिकारियों से मिलकर वार्ता करेंगे और समस्या का हल कराएंगे।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में “जय हो” एक सामाजिक संस्था के संयोजक संदीप भाटी, अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेट, महासचिव परमानंद कौशिक एडवोकेट, अपना अधिकार जनहित सेवा समिति के अध्यक्ष अभिषेक मैत्रेय एडवोकेट, सचिन शर्मा एडवोकेट, सुरजीत विकल, पुष्प शर्मा आदि प्रमुख लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button