Blog
दिनांक 21.06.2025 को श्री राहुल गहलोत नि0 दादूपुर खटाना थाना जारचा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना दादरी पुलिस को सूचना दी कि उसका 04 वर्ष का भांजा
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
ओजस पुत्र सुमित कुमार नि0 पिलखुआ हापुड सामान खरीदते समय बडा बाजार दादरी मे गुम हो गया है । जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अथक प्रयास करते हुए गुमशुदा की फोटो दिखाकर तथा सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन करते हुए गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । थाना दादरी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की बच्चे के परिजनो व जनता द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की गयी ।









