Blog

चोरों ने शराब की दुकान की दीवार तोड़कर शराब सहित लाखों का माल उड़ाया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी। दादरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लुहारली टोल से कुछ ही दूरी पर चोरों ने एक शराब की दुकान की दीवार तोड़कर शराब की दुकान से शराब सहित लाखों रुपए का माल चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत लिखकर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार वीरेश शर्मा पुत्र श्री अशर्फी शर्मा निवासी डिबाई ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि लुहारली टोल के पास देसी शराब की दुकान पर सेल्समेन का काम करता हूं। तबीयत खराब होने पर पास ही के गांव नगला में दवाई लेने के लिए चला गया था। और अपने परिचित के यहां रात्रि को रुक गया अगले दिन जब वह शराब की दुकान पर खोलने के लिए आया तो उसने देखा की शराब की दुकान की दीवार टूटी हुई है।

और दुकान में से इनवर्टर बैट्री सहित लाखों रुपए की देसी शराब की कई पेटी गायब है। मैंने तुरंत इस घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। तथा पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़ित का कहना है कि एक सप्ताह से भी ज्यादा का समय बीत गया है। लेकिन पुलिस ने उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जबकि पीड़ित ने इस घटना के संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी लिखित रूप में शिकायत कर चुका है।

Related Articles

Back to top button