Blog

थाना जेवर पुलिस द्वारा धोखाधडी/टप्पेबाजी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 3000/- रूपये नकद, 06 फर्जी आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त 05 मोबाईल एवं एक मोटर साईकिल बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 01/06/2025 को वादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि तथाकथित गुप्ता, अनिल, करण यादव व एक अन्य द्वारा वादी को अपनी बातो में बहला फुसलाकर कर धोखाधडी /टप्पेबाजी से 150 आर.ओ लगाने के लिए 12000/- रूपये लेने के सम्बन्ध में दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 174/2025 धारा 318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

*कार्यवाही का विवरण -*
थाना जेवर पुलिस द्वारा दिनांक 02/06/2025 मुकदमा वादी की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.कपिल पुत्र लक्ष्मण सिंह 2. यतीश शर्मा पुत्र मुकुन्दी लाल शर्मा 3. पप्पन उर्फ प्रदीप पुत्र विष्णु को चोरोली अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड व घटना मे प्रयुक्त मोबाईल व एक मोटर साईकिल प्लेटीना व घटना से सम्बन्धित 3000 रूपये नगद बरामद हुए है।

*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्तगण पप्पन उर्फ प्रदीप तथाकथित करन यादव फर्जी कम्पनी का सुपरवाईजर बनकर आम लोगो को अपनी बातो के जाल में फसाकर अपने साथी यतीश शर्मा तथाकथित अनिल को मैनेजर के रूप में बताकर लोगो से मिलवाता था उसके बाद फरार अपराधी जितेन्द्र कुमार ग्राहक के रूप में जिसके रूपये कम्पनी में बकाया होने का छलकपट करता है तथा कपिल कुमार तथाकथित गुप्ता जो अपने को सिद्ध प्राप्त बाबा बताकर लोगो लालच देकर कि तुमको एक मत्र देता हूँ जिससे तुम्हे कोई नही हरा पायेगा औऱ रूपये आर्थिक लाभ कमाने का छल कपट कर खेल खिलवाता है और छल कपट करके धोखाधडी से टप्पेबाजी करके लाखो रूपयो का लालच देकर धोखा धडी से पैसे ऐठ लेते है।

 

Related Articles

Back to top button