थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर महिला की हत्या करने वाले 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 30.05.2025 को थाना सूरजपुर पर वादी द्वारा स्वयं की पुत्री लक्ष्मी उर्फ कल्लो उम्र 26 वर्ष को अभियुक्तगण द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना एवं दहेज में अतिरिक्त 5 लाख रुपये नगद व बलेनो कार की मांग पूरी न होने पर हत्या कर देने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0- 0310/2025 धारा 80,85,61(2) बीएनएस व धारा 3/4 दहेज अधिनिमय, अभियुक्तगण किशन सिंह (ससुर), बेबी लता(सास), सौरभ(पति), गौरव(जेठ), ज्योति(जेठानी), निखिल(देवर) के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 31.05.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना व लोकल इंटेलिजेस की सहायता से मु0अ0सं0 0310/2025 धारा 80,85,61(2) बीएनएस व धारा 3/4 दहेज अधिनिमय में वाँछित अभियुक्तगण 1. सौरव राणा पुत्र किशन सिंह 2. किशन सिंह पुत्र रामशरण सिंह 3. श्रीमती बेबीलता पत्नी किशन सिंह को भट्टा गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है।









