गांव रूपवास के ग्राम वासियों ने गांव में चल रही ईट की फैक्ट्री को हटाने को लेकर एसडीएम को सोपा ज्ञापन
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दादरी तहसील के रूपवास ग्राम में सिटू बेकर्स के नाम से फैक्ट्री चल रही है फैक्ट्री को हटाने के संबंध में उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा को ज्ञापन सोपा जिसमें ग्रामीण विक्रम सिंह का कहना है कि आबादी के बीचो-बीच राख डालकर ईट बनाने का काम चल रहा है

जो कि गलत है आसपास के घर और ग्राम वासियों को बहुत परेशानी हो रही है काफी लोग बीमार हैं इस फैक्ट्री को लेकर ग्राम वासियों में रोस है

लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है सांस लेने में दिक्कत हो रही है बार-बार समझने और बोलने के बावजूद भी नहीं मान रहा है इसलिए ग्राम वासियों ने शासन और प्रशासन प्रशासन का सहारा लेते हुए एसडीएम साहब से शिकायत की जिन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और अगर कार्रवाई नहीं होती है

तो गांव के किसान आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने के दौरान सुरेश प्रधान विक्रम सिंह धूम सिंह अजीत प्रधान सुरेंद्र नेताजी भुमेश कुमार चावला प्रकाश चावला मनीष कुमार अशोक अंकित नागर अतुल,दीपक कुमार राजकुमार नेताजी मोहित कुमार विकास प्रिंस सचिन अभिषेक मनीष कपिल आदि मौजूद थे









