Blog

सीआरटी टीम व थाना बादलपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 गांजा तस्कर गिरफ्तार। कब्जे से 149 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये व एक ट्रक/कन्टेनर बरामद। डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा खुलासा/गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का पुरस्कार उत्साह वर्धन हेतु दिया गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 13.04.2025 को सीआरटी टीम व थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 गांजा तस्कर अभियुक्तों 1. इनामुलहक पुत्र जमील 2. शहनवाज पुत्र इसराइल 3. नोमान पुत्र फकरे आलम को अम्बुजा कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया है।


*संक्षिप्त विवरणः*-
अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इस पूरे गैग का सरगना इनामुलहक है। इनामुलहक पहले भी इसी तरह के अपराध मे जेल जा चुका है, कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। जेल से छूटने के पश्चात यह एक संगठन बनाकर अपराध में सलिंप्त हुआ तथा समान को ढोने वाली गाडियो के माध्यम से अवैध गाँजा छुपाकर जगह जगह सप्लाई करता है, इनामुलहक ने बताया कि यह गाँजा तनकू, उडीसा व आन्ध्रप्रदेश ,बिहार बार्डर से लाते है और कन्टेनर मे नीचे एक लोहे का अलग से बाक्स बना रखा है जिसमे छिपाकर नाजायज गाँजा भर लेते है, जिससे की जल्दी से कोई पकड नही पाता है।

पूछने पर यह बताया कि यह गांजा उच्च क्वालिटी का है जिसे कई महीनो तक सुखा कर दबा कर चप्पडो के रूप विकसित करने के पश्चात बाजार मे बेचने के लिये लेकर निकलते है। उडीसा और आन्ध्रप्रदेश के इलाको मे तथा पर्वतीय क्षेत्रो मे पाये जाने वाले विशेष पत्तियो को बार बार उलट पलट कर सुखाकर दबाकर एवं उसमे एक विशेष रासायनिक परिवर्तन कर तैयार कराया जाता है कि जिससे कि इसकी मादक क्षमता कई गुना बढ जाती है एवं इसलिये इसकी माँग अधिक होने के कारण इसकी कीमत भी सामान्य गाँजे से कई गुना अधिक हो जाती है। अभियुक्तगण द्वारा यह भी बताया कि विशेष गाँजे की विशेष मादकता के कारण इसकी कीमत करीब 25-30 हजार रूपये प्रति किलोग्राम है। अभियुक्त ने बताया कि मैं दादरी में सलमान नाम के व्यक्ति को माल देता हूं। इनामुलहक ने यह भी बताया कि बरामद गाँजे की बाजार कीमत लगभग चालीस लाख रूपये है। जो कि इनके द्वारा कई महीनो मे प्राप्त की जाती है। इनामुलहक द्वारा यह भी बताया गया कि यह पूर्व में ट्रेन से मादक पदार्थाे की तस्करी करता रहा है जिसके कारण वह ज्यादा माल नही ला पाता था इसलिए कन्टेनर गाडी से मादक पदार्थ की तस्करी शुरू की ताकि ज्यादा मात्रा मे मादक पदार्थ को लाया जा सके और मुनाफा बढाया जा सके। उसके द्वारा यह कार्य विगत करीब 05 वर्षाे से किया जा रहा है। पूर्व मे जनपद नागपुर (महाराष्ट्र) मे भी यह मादक पदार्थ की तस्करी मे गिरफ्तार हुआ है जिसके विषय मे नागपुर पुलिस से सम्पर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का पुरस्कार उत्साह वर्धन हेतु दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button