Blog

अपराध शाखा गौतमबुद्धनगर व थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एम0आई0पी0 बाइक धोखाधडी के प्रकरण में वांछित 25,000 रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 12.04.2025 को अपराध शाखा गौतमबुद्धनगर व थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एम0आई0पी0 बाइक धोखाधडी के प्रकरण में वांछित 25,000 रूपये का इनामी अभियुक्त जितेन्द्र खण्डवाल पुत्र मदनलाल को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-59, नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

*पूछताछ का विवरणः*

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं और मेेरे साथी लोग एम0आई0पी0 कम्पनी के प्रमोटर थे। हम लोग, लोगो को एडवाईज देते थे कि आप एक बाइक लगाने हेतु 62,100 रूपये जमा करेंगे तो उससे आपको 01 वर्ष तक 10,100 प्रतिमाह मिलेंगे तथा 5,000 रुपया कमीशन उसी वक्त मिलेगा। अभियुक्त जितेन्द्र खण्डवाल उपरोक्त के भाई राजेश खण्डवाल ने मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव के नाम से यह कम्पनी बनाई थी इसमें कई करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ था, जिसमें अभियुक्त जितेन्द्र खण्डवाल उपरोक्त के खाते में 30 लाख रूपये आये है। इसके बाद में यह कम्पनी पैसा लेकर के भाग गयी थी। यह कम्पनी फर्जी तरीके से लोगों के साथ धोखाधडी कर रही थी जिसमें अभियुक्त जितेन्द्र खण्डवाल द्वारा भी बहुत लोगो से पैसे लगवाये गये थे। इसके बाद यह भी नोएडा से भाग गया था।

अभियुक्त करीब 05 वर्षो से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा 25,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

 

Related Articles

Back to top button