थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुए 03 अदद कप्लर एसी प्लांट के (पीतल के) बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 12.04.2025 को वादी श्री कोशिन्द्र पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा एक किता तहरीर बाबत अशोक पुत्र रामबीर निवासी ग्राम दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष द्वारा हायर कम्पनी से 03 अदद कप्लर एसी प्लांट के (पीतल के) चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे दाखिल किया जिस पर मु0अ0सं0 0191/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 12.04.2025 को वादी श्री कोशिन्द्र पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम घोडी बछेडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा एक किता तहरीर बाबत अशोक पुत्र रामबीर निवासी ग्राम दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष द्वारा हायर कम्पनी से 03 अदद कप्लर एसी प्लांट के (पीतल के) चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे दाखिल किया जिस पर मु0अ0सं0 0191/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । थाना दादरी पुलिस द्वारा घटना करने वाले शातिर चोर अशोक पुत्र रामबीर निवासी ग्राम दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर उम्र 28 वर्ष को 03 अदद कप्लर एसी प्लांट के (पीतल के) के साथ हायर कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रहा है ।









