Blog
बुलंदशहर: भट्टा संचालक से ढाई करोड़ की फिरौती मांगने वाले मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर

कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल समेत तीन फोन, घटना में प्रयुक्त कार व एक तमंचा बरामद।
आरोपियों ने विगत 10 मार्च को भट्टा संचालक के पुत्र पर भी की थी फायरिंग।
एक युवक से मोबाइल लूटकर रंगदारी मांग रहे थे तीनों शातिर।
पुलिस ने गुरुवार को जेवर मार्ग स्थित रामगढ़ी गेट के निकट से किया गिरफ्तार।
फिरोजपुर निवासी पीड़ित रामेश्वर दयाल की तहरीर पर मामला दर्ज कर की गई कार्रवाई।
खुर्जा नगर पुलिस ने तकनीकी माध्यमों से गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा।