Blog
थाना दादरी पुलिस द्वारा गुम हुए 02 मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाईल स्वामियो के सुपुर्द किया गया ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

श्रीमान पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर महोदया के निर्देशन मे चलाये जा रहे मोबाइल बरामदगी के अभियान के दौरान थाना दादरी पुलिस द्वारा आवेदक 01. मो0 माज पुत्र अब्दुल बाकी नि0 ग्राम निहाल थाना मसूरी गाजियाबाद 02. कुलदीप सिंह पुत्र वंसीसिंह नि0 ग्राम जैतपुर बैसपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर के मोबाइल फोनो को बरामद कर आवेदको के सुपुर्द किया गया । आवेदको द्वारा उक्त दोनो फोन के गुम होने सम्बन्ध में CEIR पोर्टल पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी, जो थाना दादरी पर प्राप्त हुई थी । थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम हुए मोबाइलो को बरामद कर आवेदको के सुपुर्द किया गया । आवेदको द्वारा अपना- अपना मोबाइल वापस पाकर दादरी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की ।