Blog
बुलंदशहर: गुलावठी में हुए भवर सिंह हत्याकांड का खुलासा। 200 रुपये लूटने के विरोध में की गई थी भवर सिंह की हत्या।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
घटना के वक्त अत्यधिक शराब के सेवन के कारण नशे में था मृतक भवर।
नशे में धुत भवर की जेब से पैसा निकालना चाहता था आरोपी मुजाहिद।
विरोध में हुए विवाद में मुजाहिद ने पीट-पीटकर भवर की कर दी थी हत्या।
वारदात के बाद मृतक का मोबाइल और 200 रुपये लूट ले गया था आरोपी।
गुलावठी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा।









