Blog
आज दिनांक 13/10/23 को शैफाली पब्लिक स्कूल रेलवे रोड पर होंडा मोटर कंपनी के तत्वाधान में विद्यालय में कक्षा L k g से कक्षा 8 तक बच्चों के भिन्न-भिन्न खेलों के माध्यम से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं, बस में चढ़ने- उतरने के नियम व बच्चों को किन-किन सावधानियों का पालन करना चाहिए
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
इस विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई है। होंडा मोटर्स की तरफ से श्री संदीप जी, अभिनव सिंह और हर्ष वर्मा ने बच्चों को अलग-अलग जानकारियां दी व बच्चों का ज्ञानवर्धन किया बच्चों ने ही सभी क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । विद्यालय इस तरह के क्रियाकलाप समय-समय पर करवाता रहता है । ताकि बच्चे भविष्य में एक सजग नागरिक बने । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री शिखर गुप्ता व प्राचार्य श्रीमती प्रोमिता शर्मा भी उपस्थित रहे ।