थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान व चोरी करने में प्रयुक्त टाटा ऐस गाड़ी बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 14.02.2025 को वादी द्वारा थाना रबूपुरा पर तहरीर देकर अज्ञात चोर द्वारा वादी के खेत से इंजन चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-40/2025 धारा-303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु साक्ष्य संकलन करते हुए जांच/आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 15.02.2025 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से उपरोक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर 1.समीर उर्फ चायवल्ला पुत्र इकराम 2.वसीम पुत्र मुबिन को ग्राम उटावली के पास थाना रबूपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी करने में प्रयुक्त टाटा ऐस छोटा हाथी रजि0नं0 यूपी 16 के.टी. 7138, 01 ट्यूबवैल मोटर, 01 इंजन का पंखा पुली सहित, 04 गाटर, एक इंजन का हैंडल, दो पाइप लोहे की कुल वजन लगभग 1.5 से 2 कुन्तल बरामद हुए है।
दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है जो आस-पास के गांवो मे खेती की सिचाई के लिए लगे ट्यूबवैल मोटर/इंजन को रात्रि में चोरी कर कबाड़ी को बेच देते थे।









