आज दिनांक 13/02/2025 को थाना सुरजपुर पुलिस द्वारा 130 मीटर सर्विस रोड पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी सामने से एक संदिग्ध स्कूटी सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया परंतु वह नही रूका ओर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान विनय पुत्र स्व0 श्याम सिंह उर्फ रघुवीर सिंह निवासी गढ़िया भरापुर गौतमनगर थाना अलीगंज जिला एटा हाल पता ग्राम खानपुर थाना कासना गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी।

अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस .315 बोर तथा चोरी की एक स्कूटी बरामद हुयी है। अभियुक्त विनय थाना सुरजपुर के मु0अ0स0 748/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था जिस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था। अभियुक्त के विरुद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के भिन्न भिन्न थाना में 12 अभियोग पंजिकृत है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।









