Blog

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से ए0सी0, सोने चाँदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय मुद्रा, विदेशी मुद्रा, घटना में प्रयुक्त टैम्पो व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छैनी, हथौडा व सब्बल बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 01.02.2025 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से घरों में चोरी करने वाले 04 अभियुक्त 1.विन्शू पुत्र देशराज 2.राशिद पुत्र अयूब खान 3.सचिन कुमार पुत्र स्व0 शिव नारायण 4.अशोक कुमार पुत्र रामदास कुमार को आशियाना गोल चक्कर गामा-1 थाना क्षेत्र बीटा 2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान- ए0सी0, सोने-चाँदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय मुद्रा, विदेशी मुद्रा, घटना में प्रयुक्त टैम्पो व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छैनी, हथौडा व सब्बल बरामद किया गया है।

*अपराध करने का तरीकाः*

अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं, जिनका एक गिरोह है। इस गिरोह का सरगना विन्शू है तथा सचिन कुमार, अशोक कुमार व राशिद इस गिरोह के सदस्य हैं जो मूल रूप से हमीरपुर, फतेहपुर व सम्भल जिले के रहने वाले है। यह लोग दिन के समय राज मिस्त्री/मजदूर बनकर सोसाइटियों/कालोनियों में जाकर बंद पडे मकानों की रैकी करते हैं व मौका पाकर रात्रि में बंद पडे मकान के पास ऑटो ले जाकर चोरी की घटनाएं कारित कर चोरी किये गये सामान को पारिवारिक मजबूरी बताकर बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं। अभियुक्तों के द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों पर करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओं अंजाम दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button