Blog

थाना दादरी पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर शराब तस्कर को अवैध शराब हरियाणा से बिहार ले जाते हुए किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 135 पेटी भिन्न भिन्न प्रकार की विदेशी शराब (कीमत करीब 20 लाख रूपये) व 01 ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0 UP15ET2309 बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 29.01.2025 को थाना दादरी पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर शराब तस्कर नीरज श्रीवास्तव पुत्र राधेश्याम श्रीवास्तव निवासी ग्राम निगाह थाना बिसेसर गंज ज़िला बहराइच उत्तर प्रदेश उम्र करीब 35 वर्ष को ईस्टर्न पेरिफेरल के लुहारली कट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 20 पेटी रायल ग्रीन 375 ml, 30 पेटी रॉयल ग्रीन 180 ml, 20 पेटी ऑफीसर्स चॉइस ब्लू 180 ml, 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 750 ml, 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 180 ml, 10 पेटी मैकडॉवेल no.1 750 ml, 35 पेटी मैकडॉवेल no.1 180 ml (कुल 135 पेटी शराब) व 01 अदद ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0 UP15ET2309 बरामद किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 29.01.2025 को थाना दादरी पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर शराब तस्कर नीरज श्रीवास्तव पुत्र राधेश्याम श्रीवास्तव निवासी ग्राम निगाह थाना बिसेसर गंज ज़िला बहराइच उत्तर प्रदेश उम्र करीब 35 वर्ष को ईस्टर्न पेरिफेरल के लुहारली कट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 20 पेटी रायल ग्रीन 375 ml, 30 पेटी रॉयल ग्रीन 180 ml, 20 पेटी ऑफीसर्स चॉइस ब्लू 180 ml, 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 750 ml, 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 180 ml, 10 पेटी मैकडॉवेल no.1 750 ml, 35 पेटी मैकडॉवेल no.1 180 ml (कुल 135 पेटी शराब) व 01 अदद ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0 UP15ET2309 बरामद किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब यह शराब हम हरियाणा राज्य से कम दामो मे लाकर बिहार राज्य मे ऊंचे दामो मे बेचते है । अभि0 के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button