डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक संपन्न
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
गौतमबुद्धनगर 27 जनवरी, 2025
जनपद गौतम बुद्ध नगर में व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से आज जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी व्यापार बंधुओं की समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ सुना।
आयोजित बैठक में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों के द्वारा अतिक्रमण, जाम एवं पार्किंग, सड़कों की मरम्मत, जी0एस0टी0 संबंधित मामले के सम्बंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी गण व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें ताकि जनपद का व्यापार और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने नगर पालिका दादरी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर दादरी में मार्केट में प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अतिक्रमण मुक्त करायें। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की व्यापारियों के बिजली कनेक्शन हेतु जो भी आवेदन लंबित हैं उनका तत्काल निस्तारण करते हुए उनको विद्युत कनेक्शन दिए जाएं। बैठक का संचालन उपायुक्त प्रशासन राज्य कर सचिव, व्यापार बंधु समिति रोहित मालवीय द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, प्राधिकरण, विद्युत विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगणों के द्वारा भाग लिया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर।









