Blog
थाना जारचा पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 तलवार, 01 कैंची व 01 लकड़ी का डण्डा बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 22.01.2025 को थाना जारचा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना की सहायता से मु0अ0सं0 14/2025 धारा 191(2),191(3),190,115(2),109,352,351(2),309(4),324(1),333,74 बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त 1.सुमित पुत्र मुकेश 2.शिवम पुत्र मुकेश को ग्राम बिसाहड़ा से राजतपुर की ओर जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 तलवार, 01 कैंची व 01 लकड़ी का डण्डा बरामद किया गया है। दिनांक 20.01.2025 को ग्राम बिसाहड़ा में दो पक्षो के बीच हुए विवाद की घटना में उपरोक्त अभियुक्तगण वांछित चल रहे थे।









