Blog

एनटीपीसी दादरी में बालिका सशक्तिकरण मिशनः 2024-2025 शीतकालीन कार्यशाला का समापन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी में आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियानः 2024-2025 शीतकालीन कार्यशाला का समापन कार्यक्रम दिनांक 11 जनवरी, 2025 को हुआ। कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्रीमती श्वेता, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्रीमती अनुज नेहरा, उपजिलाधिकारी एवं वरिष्ठ एनटीपीसी दादरी के अधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर अपने भाषण में श्रीमती अनुज नेहरा, उपजिलाधिकारी ने समीवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों और हौसलों को उड़ान देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एनटीपीसी द्वारा चलाये गये इस 5 दिवसीय बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन कार्यशाला की प्रशंसा की।

‘एनटीपीसी दादरी में चल रहे बालिका सशक्तिकरण मिशन में बालिकाओं में आत्मविश्वास की झलक और उनके व्यक्तित्व में नई पहचान दिखाई दी जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है’’। यह विचार एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री गुरुप्रसाद सिंह ने बालिका सशक्तिकरण मिशन शीतकालीन कार्यशाला के समापन समारोह में व्यक्त किये। श्री सिंह ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाए दी।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती श्वेता, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कहा कि इस अभियान में बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया जिससे उनके व्यक्तित्व में नई सीख और आत्म विश्वास देखने को मिला। यह एनटीपीसी का सार्थक प्रयास रहा जिसके द्वारा हम आस-पास की ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में अपना सहयोग दे सके।

समापन समारोह में बालिका सशिक्तकरण मिशन-2024-2025 शीतकालीन कार्यशाला में भाग ले रही सभी 130 बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर इन सभी बालिकाओं की विशिष्ठ अतिथियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी भी की गयी।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन) अजयेंदु दास, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) श्री एन एन सिन्हा, जागृति समाज की सदस्याए, बिन्दी इंटरनेशनल ग्रुप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button