Blog

आज दिनांक 24.12.2024 को थाना दादरी परिसर पर कस्बा दादरी व्यापार मण्डल के व्यापारियो, सम्भ्रान्त व्यक्तियो की मीटिग आयोजित की गयी

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

सभी के द्वारा दादरी तिराहा के तीनो तरफ 500 मीटर तक (दादरी तिराहा से बढपुरा नाला, दादरी तिराहा से नाला रेलवे रोड व दादरी तिराहा से चिटहैरा ग्राम से पहले तक) अतिक्रमण हटाने को लेकर सहमति बनी कि व्यापारी अपनी दुकान का सामान दुकान के अन्दर रखेगें तथा पूरे मार्ग पर सडक पर अनावश्यक अतिक्रमण नही किया जायेगा ।

श्रीमान एसीपी 2 ग्रे0नो0 महोदया व प्रभारी निरीक्षक दादरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । अतिक्रमण हटाने को लेकर दिनांक 26.12.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जायेगा । मीडिया के लोगो से भी अतिक्रमण हटाने को लेकर सहयोग हेतु अनुरोध किया गया ।

Related Articles

Back to top button