Blog

आज दिनांक 12.12.2024 को समय करीब 4 बजे ग्राम समाधिपुर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो लड़कों में आपस में विवाद होने पर मजरूब अरविंद पुत्र रामू निवासी जूनपत उम्र करीब 27 वर्ष को

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

विपक्षी मोहित रावल पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा उम्र करीब 24 वर्ष व लक्की पुत्र बबली भाटी ग्राम dadha उम्र करीब 25 वर्ष के द्वारा चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है जिसको नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रॉबिन पुत्र हेमराज निवासी ग्राम मायचा के द्वारा अस्पताल ले गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा मजरूब उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया है

थाना दादरी पुलिस मौके पर है मृतक के शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्ट मार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है। विपक्षी मोहित रावल व लक्की को हिरास्त में लिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button