Blog
थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 02 अन्तर्राज्यीय दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से एक तंमचा .315 बोर, 01 अवैध चाकू, 07 फर्जी नंबर प्लेट व चोरी की 14 मो0सा0 बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 09.12.2024 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दुपहिया वाहन चोर अभियुक्तों 1. मोहित उर्फ पुदीना उर्फ बिट्टु चौहान 2. अजय सिंह उर्फ सिनचौन को डंपिंग ग्राउण्ड सै0 71 से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे/निशादेही से एक तंमचा .315 बोर , 01 अवैध चाकू, 07 फर्जी नंबर प्लेट व चोरी की 14 मो0सा0 बरामद।

अभियुक्तों द्वारा भीडभाड वाले क्षेत्र से मो0सा0 चोरी करना तथा अपने पास अवैध शस्त्र रखते है। अभियुक्तों द्वारा अन्य राज्यों हरियाणा ,उत्तराखण्ड, दिल्ली व यू0पी0 से भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।









