दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर स्थित राहुल पैलेस वाली गली में एक आटा मिल में काम करने वाले मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
शुक्रवार को अरुण भाटी पुत्र चंद्रपाल भाटी निवासी ग्राम देवटा, थाना दनकौर ने सूचना दी कि उनके आटा मिल में काम करने वाले राम अवतार (30) पुत्र मुनीष भाटी, निवासी ग्राम देवटा, आटा चक्की चलाते समय एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए।
बताया गया कि चक्की चलाते समय राम अवतार के सिर पर बंधे तेमंद (गमछे) का छोर मशीन के सापट में फंस गया, जिससे गले में फंदा लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उसी आटा मिल में मजदूरी करता था।
सूचना मिलते ही थाना दनकौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। साथ ही अन्य आवश्यक कार्रवाई भी प्रचलित है।
इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा









