थाना दादरी पुलिस द्वारा, ग्राम मायचा में मारपीट तथा फायरिंग करने की घटना करने वाले 10 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, निशादेही पर 01 पिस्टल 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 30.11.2024 को वादी की तहरीर पर अभियुक्तों प्रथम पक्ष के सुमित भाटी आदि 12 अभियुक्तगण द्वारा कम्पनी नं0-65 (कम्पनी नं0-80 के सामने) ईकोटेक-11 मायचा में निर्माण कार्य के ठेके को लेकर तथा द्वितीय पक्ष के विशाल आदि 08 अभियुक्तों व अन्य अज्ञात द्वारा एक राय होकर आपस में गाली गलौच एवं मारपीट करते हुये फायरिंग के संबंध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 580/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/109/115(2)/352/3(5) बीएनएस व धारा 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना के दौरान राहुल पुत्र राजपाल नि0 ग्राम मायचा थाना दादरी घायल हो गया। राहुल के विरूद्ध पूर्व मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 307/323/34/341/504 भादवि पंजीकृत है।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 30.11.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम मायचा में मारपीट तथा फायरिंग करने की घटना करने वाले 10 अभियुक्तों 1. सुमित भाटी पुत्र रतन सिंह 2. सोनू भाटी पुत्र मेम्बर 3. अनुज पुत्र जगत सिंह 4. गौरव नागर पुत्र चरण सिंह 5. सुधीर बिधूड़ी पुत्र राजेंद्र सिंह 6. नीरज भाटी पुत्र यतेंद्र भाटी 7. रकम सिंह पुत्र हरि सिंह 8. नवीन भाटी पुत्र राजेंद्र 9. विशाल भाटी पुत्र चमन सिंह 10. पप्पू उर्फ श्याम सिंह पुत्र इन्द्रराज को इकोटेक 11 मे कम्पनी नं0 80 के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभि0 पप्पू उर्फ श्याम सिंह उपरोक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर को मदरसन कम्पनी के पास से बरामद किया गया। अस्लाह बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी।









