गौतमबुद्धनगर में 300 टन गौमांस पकड़े जाने के मामले ने पकड़ा तूल, आक्रोशित लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा बड़े अधिकारियों पर दर्ज हो रासुका के तहत मुकदमें, हमारी सरकार के लिए किसी कलंक से कम नहीं
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
अगले सप्ताह गौतमबुद्धनगर में गौरक्षा संगठनों का होगा महजुटान, देश के इतिहास के सबसे बड़े गौरक्षा आंदोलन की चेतावनी
गौतमबुद्धनगर में 300 टन गौमांस पकड़े जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्रेटर नोएडा डीसीपी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर काफी आक्रोशित नजर आए। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि करीब 8 हजार से ज्यादा गायों की हत्या की गई और मांस विभिन्न स्थानों पर पहुंचाना था लेकिन डीसीपी को अभी तक ये मालूम नहीं है कि यह मांस कहाँ से आया, कैसे आया, कौन लोग है? इसके अतिरिक्त मैंने आयुक्त को फ़ोन किया और डीसीपी को किसी ने भी सीयूजी नम्बर तक उठाना उचित नहीं समझा यह स्थिरी तब है जब मुख्यमंत्री जी बार-बार अधिकारियों को सीयूजी नंबरों पर आए हर कॉल को उठाने के लिए कहते है। आज गौतमबुद्धनगर गौ तस्करों के लिए सबसे मुफीद जगह बन गई है वो भी रब जब प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री जी प्रखर गौभक्त है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा मैं आरएसएस का स्वंयसेवक हूँ। आज पूरे सनातन धर्म के ऊपर हमला हुआ है वो भी उस क्षेत्र में जो गौपालक रहा है, अपने आप में हैरान करने वाला है। गौ रक्षा को लेकर आक्रांताओं से सनातनियों ने बड़ी बड़ी लड़ाईयां लड़ी है। यह घटना सरकार पर कलंक है जिसके लिए उच्च स्तर पर पुलिस प्रशासन व अन्य जिम्मेदार है। माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार गौ संवर्धन एवं संरक्षण हेतु कान्हा गौशाला जैसी योजनाओं पर कार्य कर रहे है वहीं अधिकारियों का दुस्साहस देखिए इस विषय पर न तो कमिश्नर और न ही डीसीपी द्वारा सीयूजी नम्बर उठाया गया और न ही कोई कठोर कार्यवाही हुई और न ही सघन जांच की गई। पूरे सिंडिकेट की जांच के लिए सीबीआई या उच्चस्तरीय टीम को जांच सौंपी जाए। 300 टन मांस एकत्र होता है और पुलिस प्रशासन सोया रहता है कार्यवाही सिर्फ छोटी मछलियो पर नहीं बड़ी मछलियों पर होना चाहिए, सभी पर रासुका लगना चाहिए। वहीं इस दौरान गौ रक्षा दल के अध्यक्ष वेद नागर व उपस्थित सन्तों ने कहा एक हफ्ते बाद गौरक्षा के लिए कार्यरत सभी संगठन बैठक करेंगे। गौतमबुद्धनगर की धरती से बड़ा आंदोलन गौरक्षा के लिए किया जाएगा जिसके बाद कोई गौकशी करने की सोच भी नहीं सकेगा।









