Blog

रविवार की रात्रि में जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छौलस गांव में देर रात मंदिर में लगी देव मूर्तिgयों को कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने खंडित कर दिया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

मूर्ति खंडित होने की सूचना पर काफी लोग मंदिर परिसर में पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बूझकर मंदिर परिसर में खंडित मूर्तियों की जगह नई मूर्तियों को स्थापित कराया प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया है कि मंदिर के पुजारी कमल दास की शिकायत पर मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार छौलस गांव के मंदिर पर रहने वाले पुजारी ने पुलिस को सूचना दी की देर किसी काम से वह बाहर चला गया था। उसके बाद कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने मंदिर परिसर में घुसकर देव मूर्तियों राधा कृष्ण की मूर्ति माता शेरावाली की मूर्ति एवं गणेश की मूर्ति को खंडित कर दिया। पुलिस ने मौके पर जाकर वहां पर एकत्रित लोगों को समझाया और मंदिर परिसर में खंडित की गई देव मूर्तियों की जगह नई मूर्तियों को स्थापित कराया। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया की जिन लोगों ने मंदिर परिसर में घुसकर देव मूर्तियों को खंडित किया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मंदिर के पुजारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह ने बताया की देव मूर्तियों को खंडित करने वाले आरोपियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। और जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button