थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा फायरिंग कर लोगो में दहशत फैलाने वाले दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल .32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस, एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 10.10.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दो वांछित व्यक्ति 1.अमन जयसवाल पुत्र बी.के. जयसवाल 2.चिराग भाटी पुत्र स्वं0 सुनील भाटी को थाना क्षेत्र के मकोड़ा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल .32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस, एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजि नं0 यूपी 16 ई.डी. 3615 बरामद की गई है।
उक्त दोनो व्यक्ति दिनांक 30.09.2024 को ग्राम पाली में मोटरसाइकिल रजि0 नम्बर यूपी 16 ई.डी. 3615 से घूम रहे थे। बार-बार चक्कर लगाने से मना करने को लेकर उक्त दोनो अभियुक्तों द्वारा ग्राम पाली में दहशत फैलाने के उद्देश्य से वादी के घर पर पिस्टल से फायरिंग करके भाग गये थे। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।









