दादरी लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
रामलीला मंचन में शुक्रवार को संजीवनी का प्रयोग सुसैन वेध के द्वारा कर लक्ष्मण को जीवन दान मिलता है इसके बाद लक्ष्मण और मेघनाथ का विभिन्न युद्ध होता है जिसमें मेघनाथ मृत्यु को प्राप्त होते हैं तदोपरांत रावण पाताल नरेश अहरावण के पास जाता है तो वह राम लक्ष्मण को चोरी करके ले जाता है

मगर पाताल में जाकर हनुमान जी उसका वध करके श्री राम को एवं लक्ष्मण को वापस लेकर आते हैं इसके बाद रावण कुंभकरण को जागता है कुंभकरण रावण को नीति का पाठ पढ़ाते हैं और कहते हैं कि सीता स्वयं जगदंबा है और श्री राम स्वयं भगवान है उनसे बैर न करें मगर रावण अपने अहंकार में कुछ नहीं सुनता इसके बाद कुंभकरण और श्री राम का युद्ध होता है

जिसमें कुंभकरण मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं इस मौकेपर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव विजय बंसल अजय गर्ग राजीव गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ प्रमोद शर्मा प्रदीप मंगल सोनू शर्मा पियूष गर्ग चंद्रेश कंसल संजीव गर्ग भारतीय जनता पार्टी के शिखर गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में महिला वपुरुष मौजूद रहे









