जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक हुई संपन्न
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर, 10 अक्टूबर 2024
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक क्षेत्र होने तथा अधिक यातायात होने के दृष्टिगत पर्यावरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील जनपद है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगार उपाय किए जाएं व जनपद में अभियान चलाकर एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए और जहां पर भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता पाया जाए वहां पर जुर्माना लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि जनपद में कहीं पर भी पराली या कूड़ा करकट जलाने की घटना ने हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर पराली या कूड़ा-करकट जलाने की घटनाएं प्रायः संज्ञान में आती हैं, ऐसे क्षेत्रों में वृहद अभियान चलाते हुए कृषकों को जागरूक किया जाए कि पराली ना जलाएं और पराली का प्रयोग आप किस प्रकार अपने कृषि कार्यों में ही कर सकते हैं, ताकि किसान जागरुक होकर पराली या कूड़ा करकट अपने खेतों में ना जलाएं। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि जनपद में ग्रेप 2 व 3 लागू होने से पहले ही आप सभी टूटी हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर ले, क्योंकि ग्रेप 2 व 3 लागू होने के उपरांत जनपद में निर्माण कार्य नहीं हो सकेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट को इकट्ठा करने हेतु डंपिंग ग्राउंड तथा सी एंड सी वेस्ट एवं लिगेसी वेस्ट को चिन्हित कर निस्तारण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के द्वारा अभी तक वृक्षों की जियो टेगिंग शत् प्रतिशत नहीं कराई गई है, वह जल्द ही शत् प्रतिशत जियो टेगिंग कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों द्वारा स्थलों का चिन्हांकन करते हुए आगामी बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिंडन नदी के किनारे खाली पड़ी जमीन पर वृहद स्तर पर अभियान संचालित करते हुए वृक्षारोपण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की समीक्षा करते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि यमुना एवं हिंडन के मैदानों पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा संबंधित क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर अपने कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि ऐसे डूब क्षेत्र में होर्डिग आदि के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करें कि यहां पर किसी भी डीलर से घर के निर्माण हेतु भूखंड की खरीद न की जाए, यहां पर जमीन खरीद कर सिर्फ कृषि कार्य ही किया जा सकते हैं। साथ ही नदियों के साफ-सफाई पर विशेष फोकस बनाए रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एनजीटी के मानकों के अनुरूप गंगा एवं उसकी सहायक नदी जलाशय में मिलने वाली अन्टैप्ड ड्रेन्स के अंतरिम उपचार के लिए फाईटोरेमेडियेशन की व्यवस्था की जाए तथा नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं पुनरुद्धार करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि नदियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेय, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीपीसीबी नोएडा उत्सव शर्मा, प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।