लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है शनिवार को भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण और माता-पिता के साथ संगेश्वरपुर पहुंचे जहां पर उनकी निषाद राज से मुलाकात हुई
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
इसके बाद गंगा पर करने के लिए केवट से नाव के द्वारा पर ले जाने के लिए आग्रह करते हैं मगर केवट श्री राम के चरण धोकर नाम से पर ले जाता है पर जाने के बाद सीता माता अपने अंगूठी उतार कर केवट को देना चाहती है मगर केवट उनकी इस भेंट को स्वीकार नहीं करता यहीं से श्री राम सुमंत को वापस अयोध्या भेज देते हैं श्री राम के वापस न आने से दुखी होकर महाराज दशरथ अपने प्राण त्याग देते हैं जिसकी सूचना भारत और शत्रुघ्न को ननिहाल में पहुंचाई जाती है और वह आकर श्री राम से मिलने अयोध्या से मिलने के लिए तथा उन्हें वापस आने के लिए आग्रह करते हैं

मगर श्री राम अपनी चरण खडाउ भारत को देखकर वापस अयोध्या भेज देते हैं वहां जाकर श्री राम की खड़ाऊ को सिंहासन पर रखकर नंदीग्राम को जाकर भक्ति में लग जाते हैं इस मौकेपर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव विजय बंसल अजय गर्ग राजीव गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ प्रमोद शर्मा प्रदीप मंगल सोनू रिंकू प्रधान तेजपाल नागर क शर्मा

पियूष गर्ग चंद्रेश कंसल संजीव गर्ग समेत दर्शनों की संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में महिला वपुरुष मौजूद रहे









