Blog

थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर रुपये चोरी करने वाले गिरोह के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भिन्न-भिन्न बैंको के 08 एटीएम कार्ड व 94,500 रूपये नगद बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*

दिनांक 02.10.2024 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से एटीएम कार्ड बदलकर रुपये चोरी करने वाले गिरोह के तीन वांछित अभियुक्त 1.राम प्रवेश कुमार पुत्र बाबूलाल चौधरी 2.राजेश कुमार पुत्र शंकर साहनी 3.शत्रुघ्न महतो पुत्र हरदेव महतो को सेक्टर-22 स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से भिन्न-भिन्न बैंको के कुल 08 एटीएम कार्ड व एटीएम बदलकर चोरी किये कुल 94,500 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 437/2024 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस थाना सेक्टर-24 नोएडा बरामद किये गये है।

*अपराध करने का तरीकाः*

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जो एटीएम से रुपये निकालने वाले व्यक्तियो को इधर-उधर की बातो में लगाकर चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल देता है और बाद में उनके खाते से रुपये निकाल लेता है। हमारे गिरोह में शामिल दो व्यक्ति एटीएम के अन्दर मौजूद रहते है और एक व्यक्ति एटीएम के बाहर विषम परिस्थितियो में सहयोग के लिये मौजूद रहता है। हम लोग नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, दिल्ली आदि पूरे एनसीआर क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे चोरी करते है और चोरी किये गये पैसो को आपस में बाँट लेते है।

 

Related Articles

Back to top button