थाना बादलपुर पुलिस और वाहन चोरी करने वाले बदमाश के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में-
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 28.09.2024 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा ग्राम बादलपुर के गेट के सामने चेकिंग की जा रही थी, उसी समय एक स्पलेन्डर प्लस बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति लालकुंआ की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रूकने के लिये इशारा किया गया तो वह अपनी मोटरसाइकिल को मोड़कर पीछे की तरफ भागने लगा जिसपर शक होने पर थाना बादलपुर पुलिस द्वारा उक्त बदमाश का पीछा किया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल को लेकर बादलपुर अम्बेड़कर पार्क रोड की तरफ भागने लगा जहां कच्चे रास्ते पर उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी।

बदमाश द्वारा स्वयं को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फॉयर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान गुलजार उर्फ मामा पुत्र रमजान निवासी मौ0 इस्लामनगर कस्बा व थाना खतौली, जिला मुजफ्फरनगर उम्र 47 वर्ष के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस और फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जो बडे व छोटे वाहनों की चोरी करता है। इसके विरुद्ध अलग-अलग जिलो में कई मुकदमें पंजीकृत है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*









