Blog

विद्युत नगर/दादरी। एनटीपीसी परियोजना में अनुबंध के अन्तर्गत भूविस्थापितो द्वारा संचालित वाहनों संचालकों ने विगत माह का समय पर भुगतान नहीं होने, पीएफ, इएसआई के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से संचालकों को परेशान करने

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

समेत विभिन्न मांगों को लेकर 48 घंटे से किया गया चक्का जाम विधायक के हस्तक्षेप के चलते समाप्त हो गया। परियोजना प्रबंधन और जनप्रतिनिधि के बीच एनटीपीसी परिसर में आयोजित बैठक में संचालकों ने कहा कि पिछले तीस वर्षों से अनुबंध के अन्तर्गत वाहनों का संचालन किया जा रहा था।

इस वर्ष नया अनुबंध हुआ तो विभिन्न शर्तें लागू कर दी गई जो तमाम प्रयासों के बावजूद सिरे नहीं चढ़ पाई और वाहनों का मासिक भुगतान होने में समस्याओं से जूझना पड़ा। इस संबंध में वाहन संचालकों ने समय-समय पर प्रबंधन को अवगत कराया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संचालकों ने चक्का जाम करने का निर्णय लिया और टाउनशिप गेट पर धरने पर बैठ गए। तीन दिन तक वाहनों का जत्था गेट पर खडा रहा। विधायक तेजपाल नागर ने वाहन संचालकों की समस्यायों को लेकर परियोजना प्रबंधन ने वार्ता कर संचालकों को काम पर लौटे की अपील की।

एनटीपीसी उपमहाप्रबंधक रितेश भारद्वाज और करनैल सिंह ने संचालकों के बीच पहुंचकर उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में अब मिल-बैठकर आपसी समन्वय स्थापित किया जाएगा। इस दौरान हेमंत राघव, राजीव राणा, भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश राघव, विकास सिसौदिया समेत करीब 55 संचालकों ने परियोजना के एजीएम एच आर अब्राहम विल्सन के साथ अपनी समस्याओं को पटल पर रखा। वार्ता के उपरांत सभी काम पर लौट आए।

Related Articles

Back to top button