थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा गार्डन गैलेरिया में फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल .32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक खोखा कारतूस,एक एमजी हैक्टर कार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 23.09.2024 को वादी द्वारा सूचना दी गयी कि कल रात्रि में गार्डन गैलेरिया में आस्कर बार में वादी व उसका दोस्त पार्टी कर रहे थे, तभी डांस करते समय तीन व्यक्तियों ने उनके साथ गाली गलौच कर मारपीट की तथा बाहर निकलकर पिस्टल से जान से मारने की नीयत से फायरिग की, उक्त सूचना के आधार पर थाना सैक्टर 39 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 550/24 धारा 109(1),115(2)352 बीएनएस पंजीकृत किया गया। थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्तों 1 संचित बंसल पुत्र राजीव बंसल निवासी म0न0 310ए मौहल्ला नवलपुरा खुर्जा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर 2. यश मित्तल पुत्र राजीव निवासी म0नं0 87 सराय करोडी रानी वालो चोक खुर्जा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर व 3. शिखर शर्मा पुत्र भारत शर्मा निवासी म0न0 23 सराय करोजी रानी वाला चौक खुर्जा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर को गंदे नाले के पास कब्रिस्तान जीआईपी के पास गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल .32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर,एक खोखा कारतूस बरामद। अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि कल रात में गार्डन गैलेरिया के आस्कर बार में पार्टी करने गये थे जहाँ पर हमारा डांस करते हुए झगडा हो गया था ,इसलिये हमने शराब के नशे में पिस्टल से फायरिंग कर दी।









