Blog
थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के साथ 07 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 22.09.2024 को थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए गोपनीय सूचना की सहायता से अवैध शराब के साथ अरोडा फार्म हाउस, ग्रीन ब्यूटी फार्म सेक्टर-135 से 07 अभियुक्त 1.दीपक रावत पुत्र स्व0 हरीश रावत 2.मांग्ते कॉम पुत्र मांग्ते अगस्टाइन 3.मुक्ता थापा पुत्र स्व0 ओम वहादुर थापा 4.ऑग्यक कॉग्यक पुत्र मोबा कॉग्यक 5.पीटर किरहक पुत्र स्व0 विमित्सु किरहक 6.राजू थापा पुत्र ओम बहादुर थापा 7.अंकित पुत्र नक्षत्रपाल को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 36 कैन व 04 बोतल व्हिसकी बरामद की गई है।









