Blog

थाना बिसरख पुलिस और चोरी/छिनैती करने वाले बदमाश के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 19.09.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोटस वैली स्कूल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे चेकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया किन्तु वह नहीं रुका और तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल घुमाकर चारमूर्ति गोल चक्कर की ओर सर्विस रोड की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सर्विस रोड पर ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास मोटरसाइकिल को रोककर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश रवि पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम डोमा टिकरी, थाना धौलाना, जिला हापुड वर्तमान पता भीमनगर, थाना विजय नगर, गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस, 01 चैन पीली घातु, 01 टूटी हुयी पीली घातु की चेन का टुकडा तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बुलेट रजि0नं0 यूपी 20 सीके 4047 बरामद हुयी है। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि मैं ऑटो रिक्शा में बैठकर सवारियों के बैग से ज्वैलरी व कीमती सामान चुरा लेता हूँ

तथा कभी-कभी मोटरसाइकिल से चेन स्नैचिंग भी करता हूँ। आज दिनांक 19.09.2024 को उपरोक्त बदमाश द्वारा चारमूर्ति के पास एक ऑटो से महिला के हैंडबैग से एक चैन चोरी की गयी थी। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button