
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 17.10.2024 थाना जारचा पुलिस द्वारा वाछिंत चल रहे अभियुक्त 1. बहादुर अली पुत्र स्व0 फिरोज अली उम्र करीब 52 वर्ष 2. सलाउद्दीन उर्फ भूरा पुत्र अल्लारक्खा उम्र करीब 47 वर्ष को छौलस से सैंथली जाने वाले बम्बे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरण-*
दिनांक 12.10.2024 को वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तों द्वारा वादी को जान से मारने की नियत से फायर करने के संबन्ध मे दाखिल की थी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 183/2024 धारा 109/61(2) बीएनएस थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर पंजीकृत किया गया था।