Blog
थाना बिसरख पुलिस द्वारा ई रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले 2 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गई 4 बैटरी व घटना में प्रयुक्त ई -रिक्शा व एक नाजायाज चाकू बरामद ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 28/02/2024 को अभियुक्तगण के द्वारा मिलकर शाहबेरी से ई रिक्शा को ले जाकर उसकी बैटरी चोरी की गई थी जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 151/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 03.03.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा हैबतपुर की तरफ आने वाला रास्ता पीर के पास शाहबेरी से चोरी की गई ई रिक्शा की 4 बैटरी व घटना में प्रयुक्त ई -रिक्शा रजि0न0 यूपी 14 एलटी 1891 व एक चाकू नाजायाज के साथ गिरफ्तार किया गया।









