दादरी नगर की 15 सामाजिक संस्थाओं ने पतंजलि योगपीठ की संस्थाओं के साथ मिलकर एक साथ दिवसीय योग शिविर का आयोजन डीसेंट पब्लिक स्कूल दादरी में 16 में से 22 में तक किया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
इस शहर में क्षेत्र के लगभग 1000 साधकों ने प्रतिदिन भाग लिया इस शिविर में पतंजलि के दिल्ली प्रांत के योगाचार्य ने प्रतिदिन योग कराया जिसमें श्याम गुप्ता एसपी सिंह राजवीर सिंह मुख रहे शिविर में पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी आदरणीय स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव जी ने भी योग साधकों को योग कराया उन्होंने शरीर और शरीर की आंतरिक क्रियो

को स्वस्थ रखने के लिए सूर्य नमस्कार भास्त्री का अनुलोम विलोम कराया और और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए कपालभाति प्राणायाम कराया उन्होंने बताया की प्राणायाम से हम क्रोध और मां के विचलन को भी नियंत्रित कर सकते हैं इसलिए मनुष्य को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा प्राणायाम आवश्यक करना चाहिए यदि मनुष्य प्रतिदिन 1 घंटे योग कर लेगा तो वह कभी भी बीमार नहीं होगा स्वामी जी ने बताया कि बीमारियों का मुख्य कारण हमारी दिनचर्या है यदि हम अपने दिनचर्या को ठीक कर ले तो हम कभी भी बीपी शुगर थायराइड आदि की बीमारियों से निजात पा सकते हैं।

विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से योग के बाद स्वास्थ्यवर्धक जूस का भी वितरण हुआ और वीपी शुगर और वेट का परीक्षण भी किया गया 7 दिन के बाद यह पाया की लोगों का शुगर लेवल और बीपी में काफी सुधार आया है योग शिविर के बाद सभी ने प्रतिज्ञा ली कि हम रोजाना 1 घंटे योग अवश्य करेंगे यह प्रतिज्ञा दादरी की नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी को कराई समापन पर डीसेंट पब्लिक स्कूल में सभी

सामाजिक संगठनों को योग सहभागिता के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट किया आज के मंच का संचालन डीसेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक टीकाराम शर्मा जी ने किया उन्होंने कहा की नगर के अच्छे कार्यों में यदि सभी सामाजिक संस्थाएं एक साथ होगी तो नगर स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा अंत में H K Sharma जीने सभी का आभार व्यक्त किया आज योग शिविर में जब भूषण गर्ग मनोज गोयल रामेश्वर बंसल संदीप भाटी अतुल सिंगल परमानंद शर्मा धर्मेंद्र शर्मा प्रदीप शर्मा पवित्र शर्मा और दादरी नगर की सभी सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष और उनके कार्यकर्ता उपस्थित रहे









