Blog

थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 15 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/फड़ से ताश के 52 पत्ते व 9650 रूपये नगद बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 27.02.2025 को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 15 अभियुक्त 1-प्रदीप 2-सत्ते कुमार 3-गौरव 4-रवि उर्फ बल्ली 5-टीटू 6-दिनेश 7-मुनेश 8-अली राजा 9-रोहित सिंह 10-संदीप 11-नवीन 12-रजनीश 13-सनी कुमार 14-कबीर 15-सद्दाम खान को थाना क्षेत्र के 25 फुटा रोड गली नं0 7 में खाली पडे प्लाट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व कुल 9650 रूपये नगद बरामद किये गये है।

 

Related Articles

Back to top button