शैफाली पब्लिक स्कूल,जी .टी .रोड दादरी की टीम ने हाल ही में संपन्न हुई अंडर 14 और अंडर 17 की प्रतियोगिताओं में तीसरा स्थान प्राप्त कर सभी को गर्वित किया है।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
यह एक बड़ी उपलब्धि है, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
यह प्रतियोगिता 23 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक आर.वी. नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल दादरी में आयोजित की गई, जिसमें 40 से अधिक टीमों ने भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या शिल्पा सिंह ने सभी खिलाड़ियों को जीत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता में हमारे स्कूल का तीसरा स्थान हासिल करना वास्तव में एक सराहनीय उपलब्धि है और हमें अपने छात्रों पर गर्व है। स्कूल के डायरेक्टर श्री मनीष गर्ग ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए कहा कि खेलकूद बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है । खेल के माध्यम से मिलने वाली चुनौती बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है खेल-खेल में शिक्षा बोझरहित व मनोरंजक होती है। इससे बच्चों मे आत्मविश्वास पैदा होता है।









