Blog
घर से लापता 10 वर्षीय मासूम बच्चे को हरिद्वार से किया बरामद डीसीपी साद मिया खान ने बच्चे को खोजने के लिए टीमों का किया था गठन दादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे में बच्चों को किया बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
परिवार का था रो-रो कर बुरा हाल कमिश्नरेट दादरी पुलिस का परिवार वालों ने किया आभार व्यक्त
*ग्रेटर नोएडा लापता बच्चों को दादरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हरिद्वार से किया बरामद घर से नाराज होकर निकाला था 10 वर्षीय बच्चा दादरी पुलिस से की थी शिकायत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर हरिद्वार से लापता बच्चों को किया बरामद परिवार वालों का था रो-रो कर बुरा हाल कमिश्नरेट दादरी पुलिस का किया आभार व्यक्त अजायपुर थाना दादरी*









