Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 08 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/फड से ताश की 02 गड्डी व कुल 8840 रुपये बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 27.10.2024 को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 04 अभियुक्तगण 1.सुन्दर पुत्र नत्थी 2.देवेन्द्र पुत्र सोनपाल 3.सतीश पुत्र बलदेव 4.ज्ञानचंद पुत्र रामपाल को 52 ताश के पत्ते व माल फड के 4000 रुपये के साथ अंसल की बिल्डिंग के पास से तथा 04 अन्य अभियुक्त 1.सुनील पुत्र नत्थी 2. सुधीर पुत्र सुखवीर 3.नरेश पुत्र लालाराम सिंह 4.सुनील पुत्र राम किशन को 52 ताश के पत्ते व माल फड 4840 रुपये के साथ फोरमी गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button