Blog
थाना दनकौर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र, चोरी की मोटर साइकिल पेशन प्रो, चोरी करने के औजार व घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर
*कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 01.09.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग सैक्टर-18 यमुना विकास प्राधिकरण पाकेट आई के पास एक बन्द पडे मकान के सामने से अभियुक्त 1. रितेश पुत्र गुलसु 2. ओमकार पुत्र विजेन्द्र

3. प्रदीप पुत्र सूरजभान तथा अन्य सह अभियुक्तगण 4. छोटू सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह 5. शावेज पुत्र फरमान 6. विशाल पुत्र योगेन्द्र रावल 7. पवन पुत्र वेद प्रकाश को पानी की टंकी सैक्टर-18 के पास से गिरफ्तार किया गया ।









