Blog

थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस द्वारा धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के अभियोग में नामित/ प्रकाश में आये 06 अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पर दिंनाक 05.05.2024 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्ता 1. इशू 2. रूथ निवासीगण केएम-73 जेपी कोसमोस द्वारा वादी की बेटी तथा वादी के साले की बेटी को प्रलोभन देकर और बार बार कॉल करके धर्म परिवर्तन करवाने व जबरदस्ती बाइबिल पढने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 083/2024 धारा 3/5(1)उ0प्र0 विधि विरूद्व धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 पंजीकृत है ।

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा दिनांक 05.05.24 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 083/2024 धारा 3/5(1)उ0प्र0 विधि विरूद्व धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 में नामजद /प्रकाश मे आये अभियुक्त 1. T RUTU D/O T YEHOSHUVA 2- इशु उर्फ एश्वर्या पुत्री सेलवाराज 3- अभिरायना पुत्री रवि 4- बाइ बाइ सॉन पुत्री औंग मिन 5- ऋषभ नायर पुत्र सुधाकरन नायर 6- रवि तेजा पुत्र नागेश्वर राऊ को जेपी कोसमोस सै0 134 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है ।

 

Related Articles

Back to top button