शेयर ट्रैडिंग मे मुनाफे के नाम पर लगभग 95 लाख रुपयों की ठगी करने वाले गैंग के 05 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का विवरणः*
अभियुक्तो द्वारा वादी को व्हाट्सऐप ग्रुप मे ऐड करके शेयर ट्रैडिंग मे मुनाफे के नाम पर लगभग 95 लाख रूपये की ठगी की गयी जिसमें मु0अ0स0 68/24 धारा 419/420 भादवि व 66 डी आई0टी एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान दस्तावेजी साक्ष्यो के आधार पर धारा 467/468/471/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
*कार्यवाही का विवरणः*
आज दिनांक 16.08.2024 को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से मु0अ0सं0 68/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी0 भादवि व 66 डी आई0टी0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. आयुष शुक्ला पुत्र राजेन्द्र शुक्ला नि0 डी 12ए फ्लेट नं0 2201 इकोविलेज-3 ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष 2. रिहान अली पुत्र महताब अली नि0 ठ-13/5 सेक्टर 71नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष 3. सूरज शर्मा पुत्र शर्मा नरेन्द्र शर्मा नि0 ए 16/18 सेक्टर 71 नोएडा जनता फ्लेट शिव शक्ति अपार्टमेंट कमिश्रनरेट गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष 4. आदित्य दास पुत्र राम प्रसाद दास नि0 ए 12/3 शिव शक्ति अपार्टमेंट सैक्टर 71 थाना फेस-3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 5. सुशील बापूराव शाह पुत्र बापूराव शाहजाराव नि0 फ्लेट नं0 9 चटवाडी रोड होंजी नगर थाना हरसल औरंगाबाद महाराष्ट्र उम्र करीब 37 वर्ष शिव शक्ति अपार्टमेंट सै0 71 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कार पोलो रंग सिल्वर, 06 स्मार्ट मोबाईल फोन, सिम कार्ड- 01, एटीएम कार्ड-04, चेक बुक-01, प्रति-20 चेक, चेक-01, स्टेम्प (मुहर)- 02, पैन कार्ड छांयाप्रति-05, जीएसटी सर्टिफिकेट छांयाप्रति-01, वोटर आइडी कार्ड की छांयाप्रति-01 बरामद किया गया है एवं विभिन्न बैंक खातों में 29 लाख रूपये फ्रीज कराये गये है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्त गण से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग मिलकर व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम ग्रुप पर लोगो को एड करके तथा इन्वेस्टमेंट के प्रलोभन देकर उनको फसांते हैं तथा अलग-अलग स्कीम बताकर उनसे विभिन्न बैंक खातो मे पैसे ट्रांसफर करा लेते है और बैंक खातो को कमिशन पर प्राप्त कर उनमे पैसा स्थान्तरित करके गुमराह करते हुए पैसे प्राप्त कर लेते हैं और आपस मे बांट लेते हैं, हम सभी लोग फर्जी केवाईसी भी तैयार कर लेते हैं तथा चेक के माध्यम से भी रुपयो का स्थान्तरण करते हैं, फर्जी केवाईसी तैयार करने के लिए हमने फर्जी मुहर बनवाई थी तथा सिम कार्ड भी फर्जी आईडी पर प्राप्त कर इस काम को अंजाम देते है। आज भी हम लोग अपना हिसाब करने के लिए तथा बैंक खाते व दस्तावेजो के आदान प्रदान प्राप्त करने व अन्य घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। विवेचना उपरोक्त मे त्वरित कार्यवाही करते हुए अभी तक लगभग 29 लाख रुपयों को फ्रीज़ कराया गया है ।
एनसीआरबी पोर्टल पर अभियुक्तगणों से बरामद डिवाइस से प्राप्त एवं पूछताछ के दौरान कुल 46 शिकायतों ( बिहार-3, दिल्ली 2 गुजरात 2 , कर्नाटक 8, मध्यप्रदेश 4, उड़ीसा 2, पंजाब- 2, राजस्थान- 3, तमिलनाडु- 3, तेलंगना- 6, उत्तरप्रदेश- 2, उत्तराखण्ड- 2 , पश्चिम बंगाल- 1, महाराष्ट्र 06 ) का होना पाया गया है जिनके सम्बंध मे विस्तृत जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।









